BS Podcastsनीति संवादभारत की बात

#BSPodcasts: AAP Haryana की प्रवक्ता, Dr. सारिका वर्मा के साथ ख़ास वार्ता

ENT Specialist और Aam Aadmi Party Haryana की प्रवक्ता, Dr. सारिका वर्मा के साथ भारत संवाद की ख़ास वार्ता -देश में फ़ैल रहे Viral Infections, राजनीति में महिलाओं के लिए Career Option औरआम आदमी पार्टी पे लगातार उठ रहे आरोपों से ले कर आगामी हरयाणा चुनावों तक, हर बारे में सारिका जी ने दिए खुल कर जवाब। इस बातचीत के कुछ अंश –

देश में इस समय कई जगहों से वायरल इन्फेशकन के मामले सामने आ रहे है. उनको ले कर आप का क्या सन्देश रहेगा

ऐसा है की COVID के बाद सब लोग ज्यादा जागरूक हो चुके है, वरना सालों से फरवरी-मार्च के समय मौसम बदलने की वजह से वायरल इन्फेक्शन के मामले बढ़ते है, एलर्जी बढ़ती है। फिर भी में यह कहना चाहूंगी लोगों को जब इन्फेक्शन हो तो वह सार्वजनिक जगहों में जाने से बचे।

वर्तमान में महिलाओं के लिए राजनीति में जद्दोजहद पर आपके विचार

महिलाओं को पब्लिक सर्विस में आना बेहद जरूरी है. इसलिए की महिलाओं में natural empathy होती है, natural integrity होती है। महिला अपना घर परिवार छोड़कर पब्लिक लाइफ में आती है. दो चार घंटे यदि में पब्लिक सर्विस में टाइम देती हूं, इतने समय में maximum productivity निकालना चाहती हूं| रही बात महिलाओं के उत्पीड़न की तो वह हर प्रोपेशन में होती है। किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए, जब वह पब्लिक सर्विस में आयेगी तो वह स्वयं हालत बदल सकती है।

महिलाओं के लिए Politics as a Career Choice को ले कर, BJP Madhya Pradesh की मुख्या प्रवक्ता Neha Bagga का सन्देश ज़रूर सुनें, हमारे Podcast श्रंखला के Episode में

हरियाणा में आगमी आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी की क्या भूमिका होगी?

हरियाणा की जनता जान चुकी है, इन 10 वर्षो में कोई काम नही हुए – इसके पूर्व की कांग्रेस पार्टी की सरकार से भी कोई आशा जनता को नजर नहीं आती. लोगो को alternate नेतृव की आवश्कता है – आम पार्टी से लोगो को उम्मीद है। पंजाब – दिल्ली, हरियाणा से सटे राज्य है, जहा आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा और मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से स्वास्थ्य में बेहतरीन कार्य कर रही है। हरियाणा की जनता इस बार आम आदमी पार्टी के नेतृव में भरोसा कर रही है।

ये सिर्फ कुछ अंश हैं। इस वार्ता को Detail में सुनें और Share करें. पूरी चर्चा को सुनने के लिए Click करें

आम आदमी पार्टी के नेताओं के जेल में जाना क्या कोई राजनीतिक फायदे के लिए उपयोग में लिया जा रहा है?

ये तो आप ही बताए हमारे नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के यहां बार बार raid मारी जाती है. उनके यहा एक पैसा नही मिला और भाजपा के मुख्यमंत्री के लड़के के घर 8 करोड़ रु मिलते है. जेल किसे जाना चाहिए ?
ED, CBI का दुरुपयोग किया जा रहा है हमारे मंत्रियों को बिना किसी evidence के जेल में रखा जा रहा है| 2024 में दिल्ली की जनता इन्हें जवाब देगी।

पूरे वार्ता को सुनने के लिए इस Article के ऊपर दिए Podcast को ज़रूर सुनें

(Aam Aadmi Party के नेताओं पे लग रहे आरोप और पुराने साथियों के पार्टी छोड़ने को ले कर, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लाम्बा जी की कड़ी प्रतिक्रिया ज़रूर सुनें, हमारे इस Podcast में)

AD Sahu

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।

Related Articles

Back to top button