साक्षात्कार - उभरते हुए सितारेहिन्दी
Trending

2020 के लॉकडाउन में महज़ ₹235 से शुरू किया विकास ने Startup; 2022 में Brand Kettle का टर्नओवर ₹16 करोड़ से ज्यादा

जी हाँ! सही सुना आपने | महज़ ₹235 से विकास ने अपनी Startup यात्रा की शुरुआत की और खड़ा कर डाला Brand Kettle नाम का Startup | साल 2020 का समय कौन इंसान भूल सकता है? कोई भी नहीं | यह वह दौर था जब सभी अपनी जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे | कोरोना की आग उगलती जानलेवा बीमारी के सामने सभी अपनी अपनी घरों में दुबके और सहमे हुए थे | लेकिन इसी दौर में एक शख़्स ऐसा भी था जिसने सपनों की उड़ान देख रखी थी | उन्होंने कुछ बड़ा और नया करने का मन बनाया |

मार्च के महीने में जब लोग लॉकडाउन लगने के बाद अपने अपने घरों को लौट रहे थे तो उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जो दृश्य देखा, उस दृश्य ने उन्हें रुला दिया | और यही से उन्होंने Startup खोलने का मन बनाया और लोगों को नौकरी देने के साथ साथ कुछ नया करने का ठाना | क्योंकि बहुत सारी कंपनियों ने लोगों को बाहर निकाल दिया था | यह देखकर विकास झा को आगे कुछ करने की प्रेरणा मिली |सबसे ख़ास बात यह थी कि विकास की Startup यात्रा तब हुई जब पूरी दुनिया थमी हुई थी |

इन सब दृश्य को देखने के बाद विकास ने सोचा कि मैं अपने लोगों के लिए कुछ करू, उन्हें नौकरी प्रदान करूँ | वह सेल्स और मार्केटिंग में बतौर वाइस प्रेसिडेंट काम कर रहे थे | हालांकि कंपनी में भी विकास को कभी निकाला नहीं गया क्योंकि वह अपनी कंपनी ने सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर थे | विकास ने जिस भी कंपनी में काम किया वहाँ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया | हालांकि विकास अच्छे सैलरी के साथ जॉब जरूर कर रहे थे लेकिन इतना पैसा नहीं था कि वह खुद का Startup या फैक्ट्री खोल सकें | लोवर मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले विकास के सपनों में काफी जान थी | घर से मजबूत नहीं होने के बाद भी उन्होंने अपनी लगन, मेहनत और हिम्मत से कार्य को पूरा किया |

पहली Startup हो गयी थी फ्लॉप; फ़िर भी उठाया रिस्क

उन्होंने लॉकडाउन के वक्त अपने ही बिल्डिंग में Mohalla Market Pvt. Ltd. नाम की कंपनी खोल दी और ऑनलाइन ग्रॉसरी शुरू कर दिया | लेकिन कहते है न कि सफलता तुरंत मिलती | सफलता काफी मेहनत के बाद आती है | 10 दिन बाद ही यह फ्लॉप साबित हुई और विकास ने हार नहीं मानी | उनका कहना है कि जिंदगी में रिस्क लेने से इंसान को कभी घबराना नहीं चाहिए | उसके बाद विकास ने अपने आप को समय दिया |

एक बेहतर और सटीक रणनीति बनाई और 10-15 दिन खूब सोचा | विकास ने उस दिशा में सोचना शुरू किया जिस दिशा में उन्हें काफी रुचि थी | विकास इससे पहले इंटिरियर और 3D डिजाइन कोर्स कर चुके थे | डिजाइन के क्षेत्र में विकास का स्किल काफी अच्छा था लेकिन अच्छी सैलरी नहीं होने की वजह से उन्हें कॉल सेंटर में जॉब करना पड़ा था | लेकिन बाद में उन्हें अपने फील्ड में भी नौकरी मिली | कुछ ही सालों में विकास कंपनी में बेहतर करने लगे और अच्छे सैलरी पर काम करने लगे | लेकिन सबकुछ छोड़ कर उन्होंने Brand Kettle की शुरुआत की |

विकास का इसके पीछे का उद्देश्य रोजगार प्रदान करना था | उन्होंने रिस्क लिया और अपने दोस्तों से बात की | कोई भी दोस्त रिस्क लेने को तैयार नहीं था क्योंकि सभी को डर था कि कहीं फ्लॉप हुआ तो पहले वाली नौकरी भी चली जायेगी | विकास ने साफ कर दिया कि अगर इस Startup में साथ आना है तो नौकरी छोड़नी पड़ेगी | आखिरकार उनका एक दोस्त गौरव शर्मा जो कि कंपनी का Co Founder भी है उन्होंने उनका बखूबी साथ दिया और कंपनी को आगे बढ़ाया | फरीदाबाद में विकास और उनके दोस्त गौरव ने इस विषय पर बात की, वही पर उन्होंने पिज़्ज़ा ऑर्डर किया और टिशू पेपर पर प्लान बना और कंपनी की शुरुआत हुई | नाम रखा गया Brand Kettle | आपको जानकर हैरानी होगी कि विकास ने बस अपने घर से ₹235 लगाएं और यही से इस कंपनी की शुरुआत हुई | उस ₹235 से उन्होंने विजिटिंग कार्ड छपवाया और कंपनी मीटिंग में चले गए |

पहले ही मीटिंग में Brand Kettle को Vivo का मिला साथ

सबसे पहला प्रोजेक्ट Brand Kettle को Vivo का शोरूम बनाने को मिला | यह प्रोजेक्ट चंडीगढ़ में कंपनी को मिला | ₹20 लाख का प्रोजेक्ट मिलते ही कंपनी एक नई दिशा में चली गयी | ₹10 लाख एडवांस में मिलने के बाद कंपनी को एक नई जान मिली और यह पैसा सीड फंडिंग का काम कर रही थी | इसके बाद कंपनी काफी आगे बढ़ने लगी | इसके साथ ही विकास की कंपनी Brand Kettle ने फरीदाबाद में फैक्ट्री भी स्थापित कर लिया है | इसके साथ ही Brand Kettle ने कई सारे प्रोजेक्ट को पूरा किया | Brand Kettle ने Vivo, Oppo, Vaango, Pizza Hut, Lenskart और कई कंपनियों के आउटलेट की इंटीरियर को डिजाइन किया |

विकास की कहानी ने बता दिया कि जीवन में कभी भी रिस्क लेने से नहीं घबराना चाहिए | इसके साथ ही आत्मविश्वास से दुनिया में किसी भी चीज को हासिल की जा सकती है | और सबसे खास बात यह है कि विकास ने सामाजिक स्तर पर भी सोचा और लोगों को रोजगार मुहैया करवाया | यह अपने आप में बड़ी बात है | बहुत कम लोग इस दिशा में सोचते है और सकरात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना काफी शानदार प्रयोग माना जाता है | महज़ ₹235 से 16 करोड़ की कंपनी खड़ी करना कोई मामूली बात नहीं है | इसके लिए अभिनव प्रयोग और विकास की मेहनत और रिस्क फैक्टर काफी अहम है | कंपनी की वैल्यूएशन की बात करे तो यह अब ₹20 करोड़ तक पहुँच गयी है | इंटीरियर, फिटिंग इंडस्ट्री में विकास ने बता दिया कि यदि जज्बा हो तो किसी भी मुकाम तक पहुँचा जा सकता है बशर्ते कि आपको उस दिशा में काम करना होगा |

2026 तक अनुमान है कि इंटीरियर और फिटिंग इंडस्ट्री 37 बिलियन डॉलर तक पहुँच जायेगी और इसमें विकास जैसे लोगों का भी अहम योगदान होगा | इस इंडिस्ट्री में काफी क्षमता है |

Related Articles

88 Comments

  1. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

  2. Hey there, You have done an incredible job. I’ll definitely digg it and personally suggest to my friends. I am sure they will be benefited from this website.

  3. .css-geb0bj-screenReaderloading However, the rise of generative AI may pose greater cryptocurrency cybersecurity risks. With threat actors impersonating thought leaders more convincingly by leveraging AI, we may see more people victimized by cryptocurrency scams. In addition, scammers may use AI-generated voices to bypass voice recognition security features and break into cellular accounts to initiate identity theft for crypto theft. Understand how the Bitcoin public blockchain tracks ownership over time. Get clarity on key terms like public & private keys, transaction inputs & outputs, confirmation times, and more. Many blockchains are known for increasing the transparency of financial transactions, but cryptocurrency can also be used to boost transaction privacy. Maximizing the privacy of financial transactions can reduce the risk of fraud and identity theft, protect activists and journalists, and ensure operational confidentiality for businesses. Dash, Monero, and Zcash are examples of cryptocurrencies that prioritize user privacy.
    https://jaredvodg063963.thenerdsblog.com/26700526/manual-article-review-is-required-for-this-article
    The SEC already approved bitcoin futures ETFs, while continuing to refuse spot ETFs. While rejecting Bitcoin spot-ETFs proposed by VanEck and WisdomTree over the past month, the SEC has also disapproved of any creative products such as leveraged or inverse futures backed ETFs. In November, the regulator rejected a spot Bitcoin ETF application filed by investment firm VanEck, followed by the disapproval of WisdomTree’s filing in early December. WASHINGTON (Reuters) – U.S. federal appellate court judges questioned on Tuesday whether the U.S. Securities and Exchange Commission (SEC) was correct to reject Grayscale Investment’s application for a spot bitcoin exchange-traded fund, since the agency had previously approved bitcoin futures products. WASHINGTON (Reuters) – U.S. federal appellate court judges questioned on Tuesday whether the U.S. Securities and Exchange Commission (SEC) was correct to reject Grayscale Investment’s application for a spot bitcoin exchange-traded fund, since the agency had previously approved bitcoin futures products.

  4. Borgata Online Casino offers several types of roulette games, including American Roulette and European Roulette. American Roulette features a wheel with 38 numbered pockets, including a single and double zero, while European Roulette has a wheel with 37 numbered pockets, including a single zero. There are 11 downtown Las Vegas casinos with at least one version of electronic roulette. Some are on stadium gaming devices. There are a few multiplayer machines, as well as some heads up ones. Four Queens is the only casino in the Fremont Street Experience area where we did not find any video roulette.  Additionally, we believe that computer-generated roulette games without a live dealer lack something. The presence of an actual live dealer that takes care of spinning the roulette wheel and throwing in the ball makes roulette that much more enjoyable. The casino atmosphere is an important part of the roulette experience, which is why we think it’s important casinos offer games where this factor is present.
    http://misojin.co/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=136916
    CasinoWhizz Is a independent Guide to playing online casinos and their games. Warning before attempting to play in any casino online please make sure you meet the legal minimum age and fit with the requirements of the law in the country you are based Having the best payout is crucial for a casino because it will, firstly and most importantly, attract more players as they are more likely to be successful in their winnings. Furthermore, casinos with higher RTPs provide players with better odds than low-payout casinos. When looking at sites, it is better to go for the best payout casino. • Rich Palms Casino has been around since 2020. It is a trusted and stable online casino.  Our team selected the fastest payout online casinos NZ and included them on this page. Feel free to go through the list and pick the best option. However, don’t forget that fast payouts aren’t the only factor that matters when selecting a site. It’s also important to pay attention to other features, including security, trustworthiness, fairness, legality, available games, bonuses, payment options, customer support, and more.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button