BS Podcastsनीति संवादभारत की बात

#BSPodcasts – BJP मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, नेहा बग्गा से भारत संवाद की खास बातचीत

आगामी मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव जीत के लिए भाजपा की रूपरेखा है को लेकर किए गए सवाल में नेहा बग्गा ने कहा हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक फ़ायदा पहुंच रहा है। हमारी सरकार द्वारा स्वच्छ भारत के अंतर्गत महिलाओं को शौचालय उपलब्ध करवाना, आयुष्मान भारत, मेक इन इंडिया, युवाओं को सशक्त करने वाली योजनाओं, लाडली लक्ष्मी योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्नवन इसी बात की और संकेत करता है की जो कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बीमारूराज का तमगा दिया था आज हम उसे स्वर्णिम राज्य बनाने की और अग्रसर है।

वर्तमान में आदिवासी समाज के लिए भाजपा सरकार ने अनेक योजनाओं का ऐलान किया. इसको चुनावी रणनीति से जोड़ने की बात पे नेहा बग्गा ने भारत संवाद को याद दिलाया की आज मध्यप्रदेश से भगवान बिरसा मुंडा दिवस की शुरुवात हुई जो अब पूरा देश में मनाया जा रहा है. ये पूर्व की सरकार ने क्यों नही किया? कांग्रेस पार्टी हमेशा से एक परिवार के चरण वंदन में लगी रही। एक परिवार के महिमा मंडन ने प्रत्येक वर्गों को कुचलने का काम किया। सभी योजनाओं, स्टेशन, रोड, एयरपोर्ट के नाम एक परिवार के नाम में रख रही थी। आज रियल हीरो सामने निकल कर आ रहे है। इसका चुनाव से कोई लेना देना नही है।

मध्य प्रदेश के ऐसे ही एक क्रांतिकारी नायक के बारे में पढ़िए, भारत संवाद की ये Exclusive Story

राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से कांग्रेस पार्टी में उत्साह है, इस पर नेहा ने बहुत कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी हो या श्री राहुल गांधी हो इनका एजेंडा क्या है, ये खुद नही जानते. भारत के टुकड़े किसने किए ये पूरा देश जानता है। अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए पंडित नेहरू जी ने स्वयं प्रधानमंत्री बनने के लिए देश की जनता को विभिषका से समाना करवाया है। यात्रा क्या थी? उसके परिणाम सामने है. जनता ने नकारा है, पिछले परिणाम और नार्थ ईस्ट राज्यों के परिणाम दिखा रहे है।

इस ख़ास बातचीत का ये सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है, पूरा Podcast सुनने के लिए Click करें

International Women’s Day के उपलक्ष में भारत संवाद ने नेहा जी से पूछा की वर्तमान में महिलाओं की राजनीति में क्या भूमिका है? इस पर नेहा जी ने कहा की, सर्वप्रथम आपके पॉडकास्ट से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देती हूं. जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को नेतत्व करने का मोका दिया है, मुझे लगता है देश में इसकी आवश्यकता भी है. देश की 50% आबादी को इसी प्रकार का सम्मान मिलना चाहिए जैसे पुरुषो को मिलता है. इसलिए देश के इतिहास में पहली बार हुआ है की केंद्र में हमारे पास 11 महिला मंत्री है। वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री के तौर में निर्मला सीतारमन ने जो काम किया है, वह दिखा रहा है महिलाए समाज की रीढ़ की हड्डी होती है । उसे कोई भी पोर्टफोलियो दो वह पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेगी। उसी प्रकार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसला लिया, पंच सरपंच नगर निकाय के चुनावो में 50% की आबादी को 50% का आरक्षण मिलेगा। महिलाओं के लिए पूर्व में भी अपार संभावनाएं थी, आज भी है. महिला शक्ति ऐसी है, जो घर की इकोनॉमी से लेकर देश की इकोनॉमी को समझती है और नीतियां बनाने में कही भी पीछे नहीं है, बहुत सक्षम है।

इन बातों के आलावा, नेहा बग्गा ने दिए और भी कई सीधे और कठिन सवालों के स्पष्ट जवाब! पूरा Podcast ज़रूर सुनें

AD Sahu

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।

Related Articles

Back to top button