6 हज़ार की नौकरी से Bravo Pharma के CMD तक का सफ़र; राकेश पांडे ने लहराया दुनिया के 9 देशों में परचम
एक ऐसी शख़्सियत जिसने अपनी जिंदगी की शुरुआत होटल में वेटर के पोस्ट से की थी | उस इंसान ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजवा दिया | जब पैसे की तंगी थी तो राकेश पांडे ने पटना के होटल में वेटर की नौकरी कर अपना जीवन यापन किया था | घर से ज्यादा मजबूत नहीं होने की वजह से उनको पटना में अपनी पढाई लिखाई के लिए वेटर की नौकरी करनी पड़ी | जज्बा, जुनून और लगन हो तो किसी भी काम को करना आसान हो जाता है | एक होटल के वेटर से लेकर सात समंदर पार लंदन तक अपनी धमक से मशहूर राकेश पांडे ने यह बात दिया कि अगर हौसला बुलंद हो तो सारी मुसीबतों से भी इंसान डटकर मुकाबला कर सकता है | उन्होंने Bravo Pharma नाम की कंपनी को फ़लक तक पहुँचा दिया |
Bravo Pharma दुनिया के 9 देशों में कर रहा काम
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस व्यक्ति के पास ठीक ढंग से खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे वह इंसान आज दुनिया के 9 देशों में अपनी कंपनी Bravo Pharma का सफ़ल संचालन कर रहा है | राकेश पांडे Bravo Pharma के CMD है | न सिर्फ राकेश ने कंपनी की शुरुआत की बल्कि राकेश पांडे का मुख्य उद्देश्य सस्ती दवाइयों का निर्माण करना था | क्योंकि राकेश पांडे जिस परिवार से आते थे वह बिल्कुल अति साधारण सा परिवार था | उनके परिवार के पास इतना पैसा नहीं था कि वह बेहतर जिंदगी चला सकें और गुज़र बसर कर सकें | यह दर्द राकेश पांडे को भली भाँति पता था कि ग़रीबी में जीवन यापन करना कितना कष्टदायक होता है |
बिहार के चंपारण से आने वाले राकेश पांडे की शुरुआती शिक्षा चंपारण के ही स्कूल से हुई | आगे की पढ़ाई के लिए वह पटना चले गए और वहाँ पर उनका दाखिला अच्छे कॉलेज में नहीं हो पाया | उसके अंक ज्यादा नहीं थे जिसकी वजह से वह अच्छे कॉलेज में पढ़ने से वंचित रह गए | इसके बाद किसी तरह उन्होंने पटना में जीवन यापन किया और फिर दिल्ली चले गए | एक समय ऐसा आया जब पिता ने भी ख़र्चे देने से मना कर दिया क्योंकि उनके पास भी पैसे नहीं होते थे | उसके बाद राकेश ने ₹6000 की जॉब शुरू की | इसमें उन्हें मार्केटिंग का रोल मिला |
वहाँ से उनकी जिंदगी ने करवट लेना शुरू किया | टार्गेट पूरा करने के बाद कंपनी ने प्रोडक्ट सप्लाई करने से मना कर दिया | फिर राकेश कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट से मिलें और उन्होंने राकेश को खुद की कंपनी खोलने की सलाह दी और उस कंपनी के जरिए प्रोडक्ट सप्लाई करने को कहा | राकेश के लिए यह सब बिल्कुल नया सा था | लेकिन उन्होंने अपने दोस्त से पैसे लेकर कंपनी की शुरुआत की | धीरे धीरे वह काफी अच्छा करने लगे और आगे बढ़ने लगे | हालांकि एक दौर ऐसा भी आया जब राकेश की कंपनी को नुकसान भी हुआ लेकिन कहते है न कि गिर कर संभलने वाले को ही बाज़ीगर कहते है | अभी वर्तमान में Bravo Pharma दुनिया के 9 देशों में काम कर रहा है | अफ्रीका, सेंट्रल एशिया, फिनलैंड आदि देश इसमें शामिल है |
अपने देश और अपने राज्य के लिए करना चाहते है कुछ बड़ा
देश से लेकर देश के बाहर भी राकेश ने अपनी मेहनत और दृढ़ता के बदौलत झंडा बुलंद कर रखा है | अपने हुनर के दम पर दुनिया के नौ देशों में सफल व्यावसायिक दृष्टिकोण से हिंदुस्तान का झंडा बुलंद करने में अहम भूमिका निभाई है | इसके बाद वह भारत में भी कंपनी का प्लांट खोलने जा रहे है | उन्होंने बिहार के चंपारण से इसकी शुरुआत कर दी है | बहुत जल्द लोगों को कम दामों में सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध होने लगेंगी |
Bravo Pharma कैंसर और HIV जैसी गंभीर बीमारियों के लिए दवा तैयार करती है | ब्रावो फार्मा दुनिया के नौ देशों में कैंसर, एचआईवी पर रिसर्च और दवा तैयार करती है | यह काफी बेहतरीन बात है | कैंसर, एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों के लिए Bravo Pharma दिन रात एक की हुई है | आने वाले समय में Bravo Pharma भारत में भी काफी जबरदस्त भूमिका निभाने वाली है | फार्मा इंडस्ट्री में Bravo Pharma ने एक आयाम स्थापित किया है |
कोरोना काल में भी राकेश पांडे और उनकी कंपनी Bravo Pharma ने लोगों की काफी की मदद
कोरोना के दौर में जब पूरे विश्व में त्राहिमाम मचा हुआ था तो उस समय Bravo Pharma ने लोगों की जमकर मदद की | न सिर्फ़ लोगों की बल्कि कंपनी ने प्रशासन और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया | कंपनी ने लाखों की संख्या में मास्क, सैनिटायजर, ऑक्सीजन सिलिंडर, पीपीई कीट और भी कई उपकरण प्रशासन और सरकार को मुहैया करवाया | लोगों के बीच हज़ारों की संख्या में कंबल का वितरण किया |
अटल सम्मान और ग्रेटेस्ट ब्रांड एंड लीडर्स 2020 से राकेश पांडे को किया गया सम्मानित
राकेश पांडेय ने कई बड़े अवार्ड अपने नाम किया है. पिछले महीने ही उनको “अटल सम्मान 2020 ” से पटना में सम्मानित किया गया था और अब राकेश पांडेय और उनकी कंपनी ब्रावो फार्मा को एशिया वन मैगजीन ने एशिया और जीसीसी के ग्रेटेस्ट ब्रांड एंड लीडर्स 2020 में शामिल किया है.