नीति संवादहिन्दी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान योजना

नीति संवाद। पीएम किसान योजना का प्रारंभ तेलंगाना सरकार की रायतु बंधु योजना के तर्ज पर केंद्र सरकार ने साल 2019 में 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लांच की थी. इस योजना को कृषि और विकास कल्याण मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। किसानों के आर्थिक विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसने…

किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक मदद का वादा : किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 14 वी किस्त का है इंतजार। हाल ही में कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में किसान संबंधी योजना का डाटा प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि 1दिसंबर 2018 से लागू यह योजना अपने 5 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुकी है और अब तक 25 हजार करोड़ की धनराशि किसानों को दी जा चुकी है।केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जा रही हैं. किसानों की सहायता के लिए सम्मान राशि को सरकार किसानों के खातों में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये भेजती है. जिससे कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके. योजना में समय के साथ सकारात्मक बदलाव किये गए हैं.

आइए जानते है किन्हे मिलेगा लाभ

यह योजना पूर्णता किसान के हित में रखकर बनाई गई है. जिसका लाभ किसान परिवार का कोई एक सदस्य ही ले सकता है। यदि परिवार में एक से अधिक सदस्य योजना के लाभ के लिए रजिस्टर करवाते हैं तो उनमें से किसी एक का आवेदन तत्काल रुप कैंसिल कर दिया जाएगा. इस के साथ अगर आपके परिवार के दोनों लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है तो सरकार इसे कभी भी आप से रिकवर कर सकती है।

क्या है पीएम किसान योजना की योग्यत

इस योजना का लाभ गरीब वर्ग के किसानों को दिया जाता हैं. इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए या रजिस्टर करने के लिए किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन होनी चाहिए. इस के अलावा किसान किसी सरकारी पेंशन स्कीम का लाभार्थी नहीं होना चाहिए. अगर कोई किसान इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करता है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है.

बाप- दादा के नाम जमीन तो नही मिलेगा लाभ पीएम किसान योजना के नियमानुसार अगर कोई किसान भाई अपनी जमीन का इस्तेमाल खेती के अलावा अन्य किसी काम के लिए करता है, या किसी अन्य व्यक्ति का खेत किराए पर लेकर खेती करते हैं तो ऐसी दशा में किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. और यदि किसान के पास एक जमीन है वह जमीन उसके पिता या दादा के नाम पर है तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.योजना से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप पीएम किसान योजना वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

शानू प्रकाश

शानू प्रकाश हरिसिंह गौर सागर यूनिवर्सिटी से साइंस से स्नातक है. वर्तमान में पीएससी एसएससी की एस्पिरेंट है. माइथोलॉजिकल विषय में लिखने पढ़ने का शौक है।

Related Articles

Back to top button