नीति संवादहिन्दी

ह्यूमन कैपिटल बैंक – 10वी पास युवाओं को ट्रेनिंग देकर जॉब की गारंटी

नीति संवाद। देश के पहले ह्यूमन कैपिटल बैंक की शुरुआत मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के सुजालपुर तहसील में मार्च से शुरू हो चुकी है। बैंकिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार किये गए इस ह्यूमन कैपिटल बैंक योजना के तहत स्किल्ड लोगो को पहले ट्रेनिंग दी जायेगी और फिर जॉब।

आइये जानते है ह्यूमन कैपिटल बैंक योजना का क्या है उदेश्य ?10 वी पास 18 से 35 आयु वर्ग के बीच युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान करके उनका कौशल निर्माण करना और जॉब प्रदान करना इस योजना का प्रमुख उदेश्य है। प्रदेश की इस योजना को केंद्र सरकार की ग्रीन जॉब काउंसिल और हैंडीक्राफ्ट एंड कार्पेट काउंसिल के साथ करार कर (एमओयू) बनाया गया है।

आखिर ह्यूमन कैपिटल बैंक योजना की जरूरत क्या?

बेरोजगारी की समस्या से जुझ रहे युवाओ के लिए यह योजना किसी तप्ती रेत मैं बारिश की तरह राहत का काम करने वाली है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा जो रोजगार की तलाश में है और उनमें कोशल की जरूरत है।

पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर जॉब

प्रदेश के ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा शुरू किए गए देश के पहले ह्यूमन कैपिटल बैंक, सार्वजनिक बैंकों के साथ ही गठबंधन कर संचालित किया जाएगा. ह्यूमन कैपिटल बैंक में एडमिशन लेने के लिए योग्यता 10वीं पास तथा उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच रखी गयी है.

ह्यूमन कैपिटल बैंक में एडमिशन के बाद क्या

इस स्कूल में एक हैंडलूम और तीन पैडललूम हैं। इन हैंडलूम और पैडललूम में प्रशिक्षार्थी को ग्राहकों की पसंद के कपड़े बनाना और उन्हें डिजाइन करना सिखाया जाएगा। जिसके लिए अलग से पोर्टल भी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बांस, हैंडलूम, ग्रीन एनर्जी और माटी कला की ट्रेनिंग भी युवाओ को इस योजना के अंतर्गत दी जाएगी। साथ ही संस्था मे 10 किलो वाट क्षमता वाले सोलर पैनल भी स्थापित किये गए है।जब यहां से प्रशिक्षित विद्यार्थी को जॉब मिल जाएगी, तब उनके मासिक वेतन में से 5 दिन के पैसे काट कर लागत वसूली जाएगी। बढ़ती बेरोजगारी के कदम रोकने के प्रयास मे यह योजना एक मील का पत्थर साबित होगी।

इसी तरह सरकार द्वारा बनाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए हमारे लेख पढ़ते रहे।

शानू प्रकाश

शानू प्रकाश हरिसिंह गौर सागर यूनिवर्सिटी से साइंस से स्नातक है. वर्तमान में पीएससी एसएससी की एस्पिरेंट है. माइथोलॉजिकल विषय में लिखने पढ़ने का शौक है।

Related Articles

Back to top button