BS Podcastsनीति संवादभारत की बात

#BSPodcasts: जाने माने Political Analyst देवेंद्र शुक्ला का चुनावी परिणामों पर विश्लेषण

वर्तमान में पूर्ववती राज्यों में हुए चुनाव परिणाम के क्या मायने है ? परिणामों का 2024 लोकसभा चुनावों में कोई प्रभाव रहेगा?

जाने माने Political Analyst (राजनैतिक विश्लेषक) देवेंद्र शुक्ला ने भारत संवाद को इस Podcast में समझाया की हाल ही में हुए चुनावी परनामों का देश के लिए महत्व – 2018 चुनावों में नागालैंड मिजोरम त्रिपुरा के चुनावों में बीजेपी और उसकी एलाइंस पार्टी ने ही जीत दर्ज की थी| तीनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार थी या इनके सहयोगी की! लेफ़्ट और कांग्रेस इस बार चुनावो मे गठबंधन के साथ उतरी जिसका कोई ख़ास प्रभाव छाप छोड़ने में सफल नहीं हुआ।

आने वाले 2024 लोकसभा चुनावों में इस चुनावी परिणाम का भाजपा को फ़ायदा ही होगा। नार्थ ईस्ट के राज्यों में आने वाली सरकारें चाहे वह गठबंधन की हो या किसी एक पार्टी की, उनकी निर्भरता केंद्र में अधिक होती है. इस लिहाज से आगामी चुनावों को लेकर भाजपा नार्थ ईस्ट में आश्वात होगी।

AD Sahu

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।

Related Articles

Back to top button