#BSPodcasts: Breastfeeding से जुड़े stigma को हटाने के लिए, एक माँ और उसके 9 महीने के मासूम की भारत को हिला देने वाली लड़ाई की कहानी
8 मार्च इंटरनेशल वूमेन डे के रूप में मनाया जाता है, देश विदेश में महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा सम्मान जैसे मुद्दों को लेकर चर्चाएं होती रहती है, मगर क्या ये चर्चाएं जमीनी स्तर पर अमल में लाई जाती है?
नेहा रस्तोगी आज देश- विदेश में जाना पहचाना नाम बन चुकी है, स्त्री शक्ति, महिला शक्ति का चेहरा बन चुकी| हम नेहा के बारे में बता दे – नेहा रस्तोगी ने अपने 9 महीने के बच्चे के नाम से दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी, उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर ब्रेस्टफ़ीडिंग सेंटर बनाने की मांग की। क्या ये सिर्फ नेहा की परेशानी है? नही! ये उन तमाम माओं की दिक्कत है, जिनके बच्चे अभी छोटे है. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी याचिका पर आधे घंटे की बहस के बाद केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निकायों को इस संबंध में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
इसी संवेदनशील मुद्दे को लेकर नेहा रस्तोगी से भारत संवाद से साझा किया अपना ये सफर इस Women’s Day Special Podcast में, जो बनेगा लाखों करोड़ों औरतों के लिए प्रेरणा