BS Podcastsभारत की बात
BSPodcasts: BJP के वरिष्ठ नेता और UP के पूर्व मंत्री, अनिल तिवारी से ख़ास चर्चा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और UP से पूर्व मंत्री अनिल तिवारी ,प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी की तारीफो का पुल बांधा करते थे, पर शायद आज समय ऐसा रहा नही – जब भारत संवाद ने पूर्व मंत्री से वर्तमान राजनीति और पूर्व की राजनीति में आए बदलाब को लेकर सवाल किए तब उन्होंने कहा पहले कार्यकर्ता राजनीति करते थे, आज “दूसरे लोग” कर रहे है।और हंसते हुए टाल दिए, की “मैं किन लोगों की बात कर रहा हूं आप समझ गए”
वही UP सीएम योगी की “बुलडोजर मॉडल” को नकारने में भी उन्होंने संकोच नहीं किया – सीधा सा जवाब देते हुए कह दिया की हर चीज़ और हर action कानून के दायरे में किया जाना चाहिए.
अन्य सवालों पर पूर्व मंत्री अनिल तिवारी की भारत संवाद से बात सुनने, भारत संवाद का ख़ास Podcast पूरा सुनें