मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना से किसे मिलेगा लाभ पढ़े रिपोर्ट..
नीति संवाद। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हाल ही में लागू की गई बहना योजना कफी चर्चा का विषय है। प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन उनके तथा उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ’’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ लागू किये जाने की घोषणा की जिसके अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रूपए महिलाओं को दिया जाएगा.
यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का मुख्य उद्देश्य ये है की राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को महिलाओं के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से भेजा जाएगा। जिससे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं होगी.
लाडली बहना योजना के लिए पात्रता –
यह योजना केवल प्रदेश की विवाहित महिलाओं के लिए है जो निम्न स्तरीय परिवार से आती है जिनके परिवार की आय 2,50,000 से अधिक नही होनी चाहिए.
आवेदक की आयु 23 से 60 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आवेदन करने वाले के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं होना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत विधवा , तलाकशुदा , परित्यक्त महिलाऐं भी पात्र होंगी. लाडली योजना में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के पात्र होंगे। लाडली बहना योजना हेतु लाभार्थी को लगने वाले दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो ,आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं का समग्र आईडी ,परिवार का समग्र आईडी ,बैंक खाता जो आधार से लिंक हो, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आवश्यक है. लाडली बहना योजना के अंतर्गत 25 मार्च से आवेदन भरा जाने शुरू हो गए है जो 30 अप्रैल 2023 तक भरे जाएंगे। महिलाए बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सके इसलिए जिले और गांव में विशेषतः कैंप लगाए गए है जहा महिलाए, बहने जरूरी दस्तावेज के साथ ऑफलाइन आवेदन कर सकती है, जिसके बाद पात्र महिलाओं की अंतिम सूची 1 मई 2023 को जारी की जाएगी।
1 से 15 मई तक अंतिम सूची पर आपत्ति प्राप्त की जायेगी. इसके बाद 16 से 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा. फिर पात्र लाभार्थियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी की जाएगी. 10 जून 2023 से लाडली बहना योजना के लिए बहनों के बैंक खाते में हर महीने 1000 की राशि जमा की जाएगी।