Culture चर्चा
Trending

रंगपंचमी का त्यौहार इंदौर में गेर का जुलूस विश्व धरोहर यूनेस्को में दर्ज कराने की तैयारी

परंपरा/संस्कृति/रंगपंचमी का गेर

इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में No.1 रैंकिंग और अपनी पारंपरिक विरासत के लिए विश्वभर में ख्यातिप्राप्त कर रहा है. आज देशभर में रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. बात करें जहां तक इंदौर की इंदौर की रंगपंचमी विश्व भर में अपने भव्य आयोजन के लिए प्रसिद्ध है।

इस बार इंदौर में निकलने वाला पारंपरिक गेर जुलूस को प्रशासन ने और भी भव्य बनाने की तैयारी कर ली है.क्योंकि इस बार बात कुछ ख़ास है.WORLD HERITAGE UNESCO की टीम को न्यौता दिया गया है वह इंदौर आए. और इस सैकड़ों वर्ष पुराने भव्य रंगपंचमी के गेर जुलूस की साक्षी बने।

वर्षो पुरानी परम्परा होलकर वंश ने की थी, शुरुवात

इतिहास में दर्ज कहानियों के मुताबिक़ इंदौर में शासन करने वाले होलकर वंश ने इस परंपरा की शुरुवात की थी. वह रंगपंचमी के दिन अपने महलों से निकलकर आम लोगों के साथ रंगो का खेल खेलते थे.और पूरे शहर में भ्रमण करते थे. इसका उद्देश्य ऊंच-नीच की भावना को मिटाकर आपस में मिलजुलकर इस पर्व को मनाना और आपस में भाईचारा बढ़ाना था. राजवंश खत्‍म होने के बाद भी ये परंपरा कायम रखी गई. आज इस शहर में यहां के नेता, समीतियां और तमाम संस्‍थाएं मिलकर गेर निकालती हैं.

इस बार होगा भव्य उत्सव

इस बार इस रंगपंचमी के गेर के जुलूस भव्य बनाने के लिए आयोजकों और प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. इस बार यूनेस्को की टीम भी गेर के जुलूस में शामिल हो रही है. जिसे लेकर आयोजकों ने इसे भव्य बनाने के लिए संसाधनों को दोगना कर दिया है. रंग उड़ाने के आधुनिक तौर-तरीके भी जुटाए जा रहे हैं. इसमें 200 फीट ऊपर तक मिसाइलों से रंग उड़ाने के साथ हवा में तिरंगा बनाया जाएगा.तोपों से फूल बरसाए जाएंगे और महिला बाउंसर भी तैनात की जाएंगी. इसके अलावा बैंड, डीजे, नगाड़े, ट्रैक्टर, मेटाडोर, डंपर समेत पानी की मिसाइल, गुलाल की मिसाइल, गुलाब उड़ाती तोप आकर्षण बनेगी.

अभी तक भारत से यूनेस्को की संस्था में शामिल हो चुके है ये आयोजन

देश की रामलीला, वैदिक मंत्रों के पाठ की परंपरा, केरल का कुड़ियाट्टम, उत्तराखंड का रम्माण त्योहार, केरल का मुडियेहु, राजस्थान का कालबेलिया, बौद्ध धर्म ग्रंथों के पाठ की परंपरा, मणिपुर के संकीर्तन, पंजाब का ठठेरा धातु हस्तशिल्प, योग, नवरोज कुंभ मेला और बंगाल का दुर्गा पूजा शामिल है. दो साल कोराेना काल में बीत गए. इस बार होने वाला रंगपंचमी का इंदौर गेर जुलूस यूनेस्को के विश्व धरोहर की सूची में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

AD Sahu

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।

Related Articles

Back to top button