BS PodcastsCulture चर्चाभारत से साक्षात्कार
सतीश कौशिक के महान व्यक्तित्व के बारे में भारत संवाद को बताती सरिता चड्ढा
बहुमुखी प्रतिभा के धनी सतीश कौशिक जी ने अपने चाहने वालों के बीच एक फ़िल्म अभिनेता, निदेशक, निर्माता, हास्य अभिनेता, एवम पटकथा लेखक के रूप में बेहतरीन जगह बनाई थी. दिल का दौरा पड़ने के कारण 09 मार्च 2023 को गुरुग्राम में 66 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।
अभिनेता के रूप में उनके निभाए किरदार चाहे वह मिस्टर इंडिया का कैलेंडर हो या दीवाना मस्ताना’ में पप्पू पेजर, आज भी लोगों के जहन में मौजूद है। अनुपम खेर सहित बॉलीवुड के तमाम दिग्जज साथ ही राजनीतिक दिग्गजों ने आज सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित की.
भारत संवाद के माध्यम से सरिता चड्डडा ने सतीश कौशिक के साथ के अपने स्मरण साझा किए.
(सरिता चड्ढा जी मुंबई एवम दिल्ली स्थित फिल्म निर्माता निदेशक हैं, वे विज्ञापन/कॉर्पोरेट फिल्मों/लघु फिल्मों/जिंगल्स/थीम गानों और स्टिल फोटोग्राफी विशेषज्ञ हैं।)