भारत के हर कोने सेहिन्दी
Trending

“Let’s Inspire Bihar” मुहिम को सीनियर आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव ने दी नई मुकाम; बिहार को पहुँचा रहे है नए मुकाम पर

जी हाँ! सही सुना आपने | एक वरीय पुलिस पदाधिकारी की ऐसी पवित्र मंशा शायद ही देखने को मिलती है | अपने काम को बेहतर अंदाज़ में करने के बाद के समय को बिहार की तरक्की के लिए देना अपने आप में सराहनीय पहल है | अगर आप यह सोच रहे होंगे कि आज के समय में कौन इतना सोचता है तो आप बिल्कुल गलत है | विकास वैभव जैसे लोग आज भी इस धरती पर है जो अपने राज्य और अपने लोगों के लिए हर वक्त खड़े रहते है | पुलिस महकमे में भी बेहद शानदार परिचय देते हुए विकास वैभव ने अपनी छवि को सुदृढ़ किया है | एक कड़क ऑफिसर के रूप में इनकी पहचान बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में की जाती रही है | अब सामाजिक कार्यों में भी इनकी संलग्नता बिहार राज्य को काफी आगे ले जा रही है | Let’s Inspire Bihar नामक मुहिम ने पूरे बिहार को अपना कायल बना लिया है |

महज 23 वर्ष की उम्र में देश की सर्वोच्‍च परीक्षा पास की और बन गए आईपीएस अधिकारी |

Let’s Inspire Bihar से लोग हो रहे काफी लाभांवित

Let’s Inspire Bihar से काफी लोग हो रहे लाभांवित
विकास वैभव का मानना है कि युवाओं में काफी ताकत है | युवा ही इस देश की तकदीर को बड़े आराम से बदल सकते है | यहाँ तक कि युवाओं में इतनी क्षमता है कि वो किसी भी बाधा को बड़ी आसानी से पार कर सकते है | इस मुहिम के तहत अभी तक लाखों लोग देशभर और देश से बाहर भी जुड़ चुके है | विकास वैभव का मानना है कि कोई भी सरकार या की भी संस्था सभी को नौकरी और रोजगार नहीं दे सकती है | विकास वैभव हर मंच से कहते है कि हम युवा इस देश और राज्य की तकदीर बदल सकते है | बस कमी है साथ आने की | सभी जाति, धर्म, संप्रदाय आदि के बंधन में जकड़े हुए है | अपनी ऊर्जा को सही दिशा देने की जरूरत है |

आपको बता दे कि अभी तक Let’s Inspire Bihar का मुख्य उद्देश्य पूरे राज्य में शिक्षा और उद्यमिता को आगे ले जाना है | इसके साथ ही समाज़ में समानता और समता स्थापित करना भी Let’s Inspire Bihar मुहिम का अभिन्न अंग है | अभी तक 100 से ज्यादा संवाद का आयोजन Let’s Inspire Bihar मुहिम के माध्यम से किया जा चुका है | इसके साथ ही प्रत्येक जिले में चैप्टर बनाया गया है और लोग इससे जुड़ रहे है | प्रत्येक चैप्टर के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है | इसके माध्यम सी देश और देश से बाहर रह रहे बिहार राज्य के लोग जुड़ते है और आपस में एक दूसरे की मदद भी करते है | Let’s Inspire Bihar के माध्यम से लोगों को काफी लाभ पहुँचा है | आने वाले समय में रोजगार के अवसर को बड़े पैमाने पर सृजित इसके माध्यम से किया जायेगा | इतने कम दिनों में Let’s Inspire Bihar मुहिम ने राज्य में तहलका मचाया उसका सारा श्रेय विकास वैभव को जाता है |

सभी जगत से लोग हो रहे शामिल

आपको बता दे कि इस मुहिम के तहत चिकित्सा, अधिवक्ता, शिक्षा, कला एवम् संस्कृति, व्यवसाय और खेल कूद जैसे क्षेत्रों से भी लोगों को आपस में जोड़ा जा रहा है | इतना ही नहीं प्रत्येक महीने एक कार्यक्रम का भी आयोजन Let’s Inspire Bihar की टीम करती है और बच्चों और लोगों को सम्मानित भी किया जाता है | यह सम्मान मुख्य रूप से उनके द्वारा अपने क्षेत्रों में किये गए सराहनीय कार्य के लिए किया जाता है | इससे उन्हें आगे कुछ बड़ा करने की प्रेरणा भी मिलती है | इतना ही नहीं इस मुहिम के द्वारा ग़रीब बच्चों को मुफ़्त में शिक्षा भी मुहैया करवाई जा रही है और उन्हें विकसित राष्ट्र का एक अभिन्न अंग बनाने की दिशा में टीम दिन रात मेहनत भी कर रही है |

बिहार के लोगों को दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए भटकना न पड़े, इसका भी खासा ध्यान रखा जा रहा है | उद्यमिता को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है | विकास वैभव का मानना है कि उद्यमिता से ही स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे | उद्यमिता ही एक मात्र हथियार है जिससे रोजगार की समस्या का समाधान बड़ी आसानी से किया जा सकता है | चिंतित होने से समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि चिंतन से इसे दूर किया जा सकता है |

विकास वैभव के इस प्रयास की सभी ने सराहना भी की है | बड़ी बड़ी संस्था और बड़े व्यवसायी लोगों ने भी इसका भरपूर समर्थन किया है | आने वाले दिनों में यह मुहिम और तेज़ी से आगे बढ़ेंगी और अपने मूल निहित को पूरा करेगी |

Related Articles

Back to top button